Pages

RECTANGLE

C graphics में rectangle draw करने के लिए सबसे पहले आपको graphics initialize करना होगा और अपने प्रोग्राम में graphics.h फाइल भी include करनी होगी । 

Rectangle draw करने के लिए एक फंक्शन दिया गया है नीचे उसका prototype देखे फिर उसे कैसे use किया जाता है हम आगे  देखते है । 

         void rectangle(int left,int top, int right, int bottom);

rectangle बनाने के लिए आपको इस function में चारो parameter pass करने होंगे पहले दो parameter, left एंड टॉप upper left corner को represent करते है । 

इसी प्रकार right bottom parameter, rectangle के lower right corner को represent करता है । 

उदहारण के लिए program देखे. 

#include<graphics.h>
#include<conio.h>
void main()
{
rectangle(100,100,200,200);
getch();
}

keypoint- rectangle function कोई भी value return नही करता । 

धीयन दे मैंने यंहा पर दो पैरामीटर में 100 ,100 एंड दो parameter में 200,200 लिखा है । 

यदि आप चारो पैरामीटर में same value pass करेंगे तो आपको output में rectangle एक point के आकर का दिखेगा । 

अब हम समझते है की rectangle function में value कैसे पास करनी है ।
यंहा पर में आपको बोहुत ही आसान तरीके से समझाने की कोशिश कर रहे है । समझे - function के parameter में आप जो भी value पास करते है वह एक प्रकार का distance होता है जैसे की मैंने पहले पैरामीटर में 100 पास किया है इसका मतलब यह हुआ की compiler rectangle की left arm बनाने के लिए left से 100 pixel छोर देगा । 

Circle(left, top, right, bottom);

ठीक इसी प्रकार जब हमने Top पर 100 लिखा तो यह top से 100 pixel छोर कर 1 लाइन draw कर देगा । तो अब आप रेक्टेंगल draw सीख गए होंगे । 

 यदि आपको रेक्टेंगल बनाने में कोई भी confusion हो तो आप अपना question comment बॉक्स में post करे । 

Advance learning Tutorial में आज के लिए बस इतना ही । आगे हम कुछ और इंटरेस्टिंग function के बारे में सीखेंगे ।