Pages

CIRCLE

आज के इस Advance Learning Tutorial में हम Graphics की हेल्प से Circle draw करना सीखेंगे ।

Circle बनाने के लिए हमे दो बाते धीयन रखनी होंगी । 
 1)  Center of the circle.
 2)  Radius of the circle.

C programming में circle draw करने के लिए सबसे पहले graphics.h header file को अपने प्रोग्राम में include करे । 

C में circle draw करने के लिए 1 function दिया गया है जिसका prototype इस तरह है 

void circle (int x, int y, int radius) 

यंहा पर x  एंड y circle के center point है | 

उदाहरण के लिए program देखे । 

#include<graphics.h>
#include<conio.h>

void main()
{
int gd=DETECT,gm;
initgraph(&gd,&gm,"");
circle(100,100,50);
getch();
closegraph();

धीयन रहे की circle function कोई भी value return नहीं करता । 
इसी प्रकार यदि आप circle के अंदर  एक और circle draw करना चाहते है तो circle function को दो बार कॉल कीजिये । लेकिन धीयन रहे की पहले वाले circle की radius दूसरे वाले circle की radius से बड़ी हो और सेंटर दोनों circle का same ही हो । 

                                     circle (100,100,50);
                                     circle (100,100,25); 


Circle function में आप जो भी value पास करते है वह pixel form में होती है । 


आगे सीखे Rectangle in C  Graphics.